झांसी। किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान नेता गौरी शंकर विदुआने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि किसानों के हक की लड़ाई लडऩे के लिए ही हमने इस पार्टी का गठन किया है। इस पार्टी के झण्डे तले हम किसानों को उनके अधिकार, सुविधाएं और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। केंद्र सरकार से मिलने वाली सुविधाएं अभी विभिन्न दलों के जन प्रतिनिधि बीच में ही गायब कर देते थेए अब किसान खुद चुनाव लड़ेगा और संसद में अपनी आवाज बुलंद करेगा। इससे उसे अपने व अपने साथियों के हक को दिलाने में आसानी होगी। जब हमारे बीच का नेता संसद में हमारी बात को उठाएगा तो निश्चित ही सरकारों को हमारी सुनवाई करनी होगी और क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि किसान रक्षा पार्टी से वह स्वयं झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर प्रत्याशी हैं। लेकिन इस सीट पर 108 किसानों ने चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया था। इसलिए 108 किसान झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं। अब लोकसभा चुनाव पूरे दमखम से पार्टी लड़ेगी और इसके बाद विधानसभा चुनावों में भी प्रत्याशी उतारे जाएंगे। गौरी शंकर विदुआ ने बताया किसंगठन के बीस उद्देश्य हैं, जो किसानों के हितों से जुड़े हैं। यदि हम चुनाव जीते तो सरकार से कृषि आयोग का गठन करने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने, खाद, बीज, डीजल आदि से जीएसटी हटाए जाने, कर्ज व भुखमरी से मौत को गले लगाकर आत्महत्या करने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दिए जाने, सिंचाई में उपयोग की गई बिजली का बिल माफ करने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने आदि मांगे करेंगे। इस मौके पर अन्य किसान नेता भी उपस्थित रहे।












