झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज वीपी श्रीवास्तव द्वारा अनुभाग कार्यालय जीआरपी झांसी एवं पुलिस लाइन जीआरपी झांसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं जीआरपी पुलिस लाइन में वार्षिक अपराध समीक्षा गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लोकसभा चुनाव के मददे नजर विशेष सतर्कता बरतने, वांछित व ईनामिया अपराधियों की धरपकड़ करने, लम्बिम विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभ् ाागीय कर्मियों की समस्याओं को सुना व उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी प्रभाकर चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक राजपाल सिंह एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।