दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान करने हेतु उपकरण मापन शिविर लगा
झांसी। समग्र शिक्षा अभियान समेकितक शिक्षा के अंतर्गत सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान करने हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण मापन शिविर का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र झांसी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी जी एस राजपूत द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार रहे। मापन शिविर में सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे एवं समस्त विकासखंड व नगर क्षेत्र के 113 बच्चों का परीक्षण एलिम्को कानपुर से आए अमित कुमार पुनर्वास अधिकारी एवं ओम सिंह ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा किया गया। शिविर में श्रवण बाधित 25 बच्चों को श्रवण यंत्र, दृष्टिबाधित 3 बच्चों को ब्रेल उपकरण के लिए एवं अस्थि बाधित 85 बच्चों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी रो लेटर आदि के लिए कूल 113 छात्रों को चिन्हित किया गया। चयनित बच्चों को 23 फरवरी 2021 को वांछित उपकरण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय झांसी में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ सतीश चंद्र खंड शिक्षा अधिकारी, राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्वयक, नवीन प्रकाश दुबे स्पेशल एजुकेटर, आशीष तिवारी, चंदा त्रिपाठी, अर्चना त्रिवेदी, उषा वर्मा, देवेंद्र त्रिवेदी, रविंद्र चौरसिया, घनश्याम भारती, सर्वेश सक्सेना, स्नेह लता सिंह, हरगोविंद सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, एसआरजी धर्मेंद्र चौधरी, एआरपी पीयूष अग्रवाल, सहायक अध्यापक महेंद्र शर्मा, प्रधानाध्यापक अफजल, योगेंद्र कुमार, बृजेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे। सभी बच्चों को फल का वितरण किया गया साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी बच्चों को मास वितरित किया गया एवं कैंप स्थल का sanitize कराया गया अंत में आभार जिला समन्वयक रत्नेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।