• स्टेशन रोड पर प्रतिमा पर माल्यार्पण को उमड़ा समाज, शोभा यात्रा निकली, पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
    झांसी। जिले में साहू समाज की अराध्य भक्त शिरोमणि कर्माबाई की 1003 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। जिला मुख्यालय पर भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा और साहू परमार्थ महासभा के संयुक्त तत्वाधान में स्टेशन रोड पर स्थित तिराहा पर भक्त कर्मा बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साहू समाज को मां कर्माबाई के बताए मार्ग पर चलने व समाज को एक जुटता के सूत्र मेें पिरोने का संदेश दिया। जिला साहू समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली और स्वजातीय बंधुओं की मौजूदगी में पांच जोड़ों ने नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
    भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा व साहू परमार्थ महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आज झाँसी के स्टेशन रोड पर स्थित मां कर्माबाई तिराहे पर भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की 1003 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मां कर्मा की प्रतिमा पर सैंकड़ों अनुयाइयों ने माल्यार्पण कर खिचड़ी भोज का वितरण किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए साहू तैलिक राठौर महा सभ् ाा के उप्र के का अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू ने मां कर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मां ने हमेशा दलितों व पिछडों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। उन्होंने जगन्नाथ का भ् ाात-जगत पसारे हाथ की उक्ति को उदृत करते हुए बताया कि मां की खिचड़ी का भोग भगवान जगन्नाथ ने ग्रहण किया था। व्यापारी नेता हरभजन साहू ने मां कर्मा के बताए मार्ग पर चलने का आहृवान करते हुए कुरीतियों से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश साहू, साहू परमार्थ महासभा केभगवती साहू मुन्ना, नरेश साहू, कैलाश साहू, रमेश आरी वाले, राजकुमार साहू, महेश बगटिया, प्रेम नारायन साहू, आनन्द साहू, जय प्रकाश साहू, प्रदीप साहू, अशोक साहू, सुरेन्द्र साहू, ममता लश्करी, डॉ अनीता साहू, प्रियंका साहू, मीरा कोटिया, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रवि साहू आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा विविध समाजों के नेताओं व प्रतिनिधियों ने भ् ाी कार्यक्रम में भागीदारी की।
    इसके अलावा जिला साहू समाज के तत्वाधान में जिला साहू समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू के नेतृत्व में भक्त कर्मा बाई की भव्य शोभा यात्रा साहू समाज के श्री राम जानकी मंदिर बड़ागांव गेट अंदर से निकाली गयी। इसमें मंदिर के साथ मां कर्मा के स्वरूप के साथ मंगल कलाश लिए महिलाएं व समाज के नेता चल रहे थे। इसमें समाज के सामूहिक विवाह समारोह के दूल्हों की बारात भी थी। शोभा यात्रा बड़ा बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानीमहल, सिंधी चौराहा, मानिक चौक, कोतवाली, पचकुइयां, खंडेराव गेट मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल मुक्ताकाशी मंच पहुंच कर विवाह सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस दौरान साहू समाज के पांच जोड़ें वैवाहिक बंधन में बंध गए। जोड़ों को साहू समाज ने आशीर्वाद व उपहार आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कैलाश साहू, रमेश साहू एड, संतोष साहू नगर अध्यक्ष उप्र व्यापार मण्डल, अमित साहू जिला महामंत्री भाजपा, डॉ विनोद साहू उपस्थित रहे। इस मौके पर विधि सलाहकार चन्द्रशेखर साहू एड, महामंत्री सतीश साहू, कोषाध्यक्ष आकाश साहू, विशिष्ट उपाध्यक्ष डा आदित्य साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिथलेश साहू, बब्लू साहू, अविनाश साहू, घनश्याम साहू, वीरू नेता, मुरारी साहू, महेश साहू, मनोज साहू, अनिल साहू आदि मौजूद रहे।