झांसी । संयुक्त कुली मोर्चा के निर्देशानुसार ऑल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन के राष्ट्रीय सचिव गोलू ठाकुर एवं कलीम मकरानी के नेतृत्व में झांसी मंडल के कुलियों ने  मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर कुलियों को जल्द से जल्द ग्रुप डी में शामिल किए जाने की मांग की गई।

इसके अलावा बताया गया कि 2019 में रेलवे बोर्ड द्वारा कुलियों के लिए सुबिधा का योजना निकाली गई है परन्तु वर्तमान समय तक कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और प्रयागराज मंडल में प्राइवेट कंपनी द्वारा प्रयागराज रेलवे, अलीगढ़, कानपुर एवं छिउकी इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा केंद्र के नाम पर ट्राली लेकर प्राइवेट संस्था के लोग कुली का कार्य कर रहे हैं इस कार्य को जल्द से जल्द रोकने का प्रयास नहीं किया तो तो इस विषय को लेकर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन समय के लिए सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतवर्ष के कुली शामिल होंगे जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान कुली आनंद, मूलचंद ( ग्वालियर) जहांन सिंह ( ग्वालियर) इमरान (ग्वालियर) नीरज श्रीवास्तव (ललितपुर) इरशाद आदि मौजूद रहे।