• चाक-चौबन्द व्यवस्था रही, डीएम ने किया निरीक्षण
    झांसी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में सात चरणों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन १९ के लिए घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत ४६ झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चतुर्थ चरण के अंतर्गत आज निर्वाचन की अधिसूचना रिटर्निंग आफीसर ४६ झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र द्वारा जारी कर दी गयी। सहायक रिटर्निंग आफीसर ४६ झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वान्ह ११ से अपरान्ह ३ बजे तक नाम निर्देशन फार्म भरने के लिए कुल ११ व्यक्तियों द्वारा चालान फार्म लिया गया। इसके अलावा दो व्यक्तियों जगत विक्रम सिंह पुत्र गोविन्द दास निवासी रामनगर रोड चिरगांव देहात व श्याम सुन्दर सिंह पुत्र घनाराम निवासी पारीछा ब्लाक बबीना द्वारा नाम निर्देशन के फार्म लिए गए। आज कोई नाम निर्देशन फार्म दाखिल नहीीं किया गया।
    गौरतलब है कि झांसी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया की आज से शुरुआत हो गई। झांसी-ललितपुर सीट पर होने वाले चुनाव के लिए 2 अप्रैल से शुरू होकर 9 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रत्याशियों के मुख्य द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास के क्षेत्र को हाई सिक्युरिटी जोन घोषित किया गया है। कलेक्ट्रेट के सामने से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर नामांकन से समय यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस रास्ते से होकर गुजरने वाली ट्रैफिक नामांकन के समय डायवर्ट रहेगी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। प्रत्याशी 9 तारीख तक नामांकन कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को होगी। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी 12 अप्रैल को होगी। पहले दिन दो प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने आये हैं।