• हरपालपुर स्टेशन पर भी बाबा बना भीड़ का शिकार
    झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र अन्तर्गत शिवाजी नगर में आज सायं उस समय हंगामा हो गया जब एक बाबा जैसे दिखने वाले व्यक्ति को भीड़ ने दबोच कर धुनायी कर दी। भीड़ का आरोप था कि यह व्यक्ति बच्चा चोर है। भीड़ द्वारा धुनाई करते हुए बच्चे के बारे में पूछताछ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से किसी प्रकार से उक्त व्यक्ति को बचाया। पुलिस उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर चौकी ले गयी। इसके पूर्व आज घास मण्डी के समीप निकल रही शोभा यात्रा के दौरान भी बच्चा चोर की मौजूदगी की अफवाह उड़ गयी थी, किन्तु पुष्टि नहीं हो सकी। इसी प्रकार खण्डेराव गेट पर एक महिला को लोगों ने बच्चे के साथ पकड़ लिया और बच्चा चोर का शोर मचा दिया। पुलिस जांच में पता चला कि महिला के साथ जो बच्चा है उसका नाती है। पुलिस दिन भर बच्चा चोर के शोर से परेशान रही।
    इसी प्रकार उमरे के झांसी मण्डल अंतर्गत हरपालपुर स्टेशन पर आज प्रात: करीब 9 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब चित्रकूट अमावस्या मेला यात्रियों को लेकर झांसी लौट रही पैसेंजर में सवार एक बाबा को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने धुनाई करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं बाबा को बचाने आए एक व्यक्ति को उत्तेजित हमलावरों ने नहीं बख्शा और उसे भी धुन डाला। यह घटना स्टेशन मास्टर कक्ष के निकट घटित हुई। इस दौरान अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत किया। इसके बाद मामले को थाने में ले जाया गया।