• अंधाधुंध भागते ट्रक की टक्कर से डीसीएम डिवाइडर से टकरायी थी
    झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे थाना मोंठ क्षेत्र में अमरा में उस समय खूनी हाईवे में तब्दील हो गया, जब अंधाधुंध भागते ट्रक की टक्कर से डीसीएम अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसकी चपेट में आकर खेत जा रहे दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं डीसीएम का घायल क्लीनर व एक ग्रामीण को गम्भीर हालत में लाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान घायल क्लीनर की मौत हो गई।
    आज प्रात: पांच बजे ग्राम अमरा में घटित इस घटना के बारे में बताया गया है कि डीसीएम कानपुर से झांसी की ओर आ रही थी, इसी दौरान तेज गति से भागते ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मारी। जिससे डीसीएम अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसकी चपेट में आकर खेत से घर जा रहे ग्राम अमरा निवासी ४५ वर्षीय राजबहादुर पुत्र नाथूराम व उसका चचेरा भाई ४० वर्षीय मुन्नालाल पुत्र नारायण दास, ग्राम अम्बरगढ़ मोंठ निवासी राजकुमार पुत्र रामनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान डीसीएम की चपेट में आकर राजबहादुर व उसके चचेरे भाई मुन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार व डीसीएम का तकरीबन २५ वर्षीय क्लीनर को गम्भीर हालत में पुलिस ने एम्बुलेन्स के माध्यम से मेडिकल कालेज भिजवाया व घटना स्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर उपचार के दौरान घायल अज्ञात क्लीनर ने भी दम तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने क्लीनर के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा।