झांसी। भीषण गर्मी के चलते शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र सागरगेट, जुगयाना, तिलयानी बजरिया आदि के निवासी लगभग पन्द्रह दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि गल्ला मण्डी रोड पर पाइप लाइन में लीकेज से लगभग एक माह से सैंकड़ों गैलन पेयजल बर्बाद हो रहा है, किन्तु जल संस्थान को इसकी चिन्ता नहीं है, जनता पानी के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
बताया गया है कि सागर गेट पानी की टंकी से शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र सागरगेट, जुगयाना, तिलयानी बजरिया आदि में पानी की आपूर्ति की जाती है। लगभग पन्द्रह दिन से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है। इस भीषण गर्मी के दौर में पानी की किल्लत ने क्षेत्र के वाशिंदों को परेशान कर दिया है। बताया गया है कि इस टंकी पर जलापूर्ति गल्ला मण्डी रोड से निकली पाइप लाइन से की जाती है। लगभग एक माह से इस पाइप लाइन में लीकेजे है। इसके कारण सागर गेट टंकी पर पानी की व्यवस्थित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस बारे में क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व सम्बन्धित अवर अभियंता से शिकायत की गयी, किन्तु उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही। इससे नागरिक पानी के लिए इधर-उधर मारे-मारे घूम रहे हैं। जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता से समस्या के निवारण की मांग की गयी है।