झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव हमराह महिला आरक्षी मोहनवती को दौराने गस्त प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर लगभग 27 वर्षीय महिला घबराए हुए दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सरिफ न निशा पत्नी कादिर अंसारी निवासी दरकुला थाना दरकुला जिला कटिहार बिहार बताया। उसका कहना था कि उसके मां बाप से झगड़ा हो गया था इसलिए घर छोड़कर भाग आयी। उसके द्वारा कोई फोन नम्बर याद नहीं होना बताया। इस पर पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार उसे 181 महिला हैल्प लाईन के माध्यम से आशा ‘योति केंद्र झांसी से आई सुगम कर्ता महिला प्रियंका व महिला आरक्षी आरती राजपूत, पूजा गौतम को अग्रिम कार्रवाई सुपुर्द किया।
इसी प्रकार उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, अमित यादव हमराह आरक्षक विजय शर्मा को दौराने गस्त झॉसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 2 पर आयी ट्रेन 12138 पंजाब मेल के एस-1 में एक मानसिक विक्रत चित्त किशोर संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ मिला। सहानुभूतिपूर्वक पूछ-ताछ करने पर उक्त नावालिग ब’चे ने अस्पष्ठ आवाज में बताया कि उनका नाम विपिन पुत्र मेवालाल निवासी पावर हाउस नई दिल्ली बताया। उसका कहना था कि वह अम्बरनाथ मुम्बई स्थित अपने मामा के घर जा रहा है। उक्त ब’चे को समझा-बुझाकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम सदस्य रेखा आर्या, श्वेता वर्मा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सही सलामत सुपुर्द किया गया।











