झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव हमराह आरक्षक अरूण सिंह राठौर, पुनीत गुप्ता के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पुल के पास एक यात्री ने बताया कि बेंच पर एक लावारिस बैग रखा है। इस पर आरपीएफ टीम द्वारा पास जाकर समक्ष गवाह जब बैग को कब्जे में लेकर खोल कर देखा गया तो उसमें 445000 रुपए व एक छोटी डायरी मिली। डायरी में दुर्गेश शर्मा का फ ोन नंबर लिखा मिला। इस फोन नम्बर पर सम्पर्क करने पर उसने अपना नाम पता दुर्गेश शर्मा पुत्र नरेश चन्द्र शर्मा निवासी राय टाकिज के पिछे बजरंगपुरा वार्ड 24 ईटारसी थाना सदर जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश बताया। उसने बताया कि वह किसी ट्रेन से झांसी स्टेशन पर उतर कर प्लटफ ार्म 01 पर बैंच पर बैठा था। जल्दबाजी में रुपयों से भरा बैग भूलवश छुट गया था, अभी वह आपे से ईलाइड चौराहे पर पहुंचा है तुरंत लौट कर आरपीएफ पोस्ट पर आ रहा हूं। इसके बाद वह लौट कर पोस्ट पर पहुंचा और उसने अपने आप की आधार कार्ड से पहचान कराते हुए प्रत्येक रूपए का सही विवरण बताया। पूछताछ से संतुष्ट होने पर उसके रूपयों की गिनती कराकर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार चैक कराकर सही हालत में सुपुर्द किया गया। लाखों रुपयों से भ् ारे बैग को बिना आयकर को सूचित किए लौटा दिए जाने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। गौरतलब है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते पचास हजार से अधिक की धनराशि को लेकर बिना वैध प्रपत्र के पकड़ा जा सकता है।