• प्लेटफार्म पर जीआरपी के हत्थे चढ़ा नशे के सौदागरों का कारींदा
    झांसी। नशे के सौदागरों के एक कारिंदे को झांसी जीआरपी ने चेकिंग के दौरान उस समय दबोच लिया जब वह किसी ट्रेन से उतर कर दिल्ली जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकडऩे के लिए प्लेटफार्म पर खड़ा था। जीआरपी ने उसके पास से लगभग 15 किलो गांजा बरामद कर कार्यवाही कर दी।
    झांसी जीआरपी थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय साहू अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफ ार्म क्रमांक 4/5 पर सूटकेश लिए एक संदिग्ध युवक नजर आया। शक होने पर उक्त युवक को पकड़ कर सूटकेस की तलाशी ली तो उसमें कपड़ों में छिपा कर पालीथिन के बैगों में रखा लगभग 15 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी उड़ीसा बताया। उसने स्वीकारा कि गांजा की उक्त खेप को वह उड़ीसा से लेकर आया है। गांजा को उसे दिल्ली में किसी नशे के सौदागर तक पहुंचाना है, वह कौन है उसके बारे में नहीं जानता। वह उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर चला और झांसी में ट्रेन से उतर गया, वह यहां से दिल्ली जाने के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसने बताया कि इससे पहले दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था, किन्तु अधिक कमाई के चक्कर में वह नशे के सौदागरों के चंगुल में फंस कर प्रतिबंधित नशे की खेप को उड़ीसा से दिल्ली लाने का काम शुरू कर दिया। उसे प्रति खेप के चार हजार रुपए मिलते हैं। पूछतांछ करने के बाद जीआरपी ने पक ड़े गये युवक के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।