झांसी। जनपद के डेली ग्राम में आयोजित 7 दिवसीय भागवत कथा में कथा व्यास मऊरानीपुर के बृजेश तिवारी ने श्रोताओं के समक्ष भागवत कथा ज्ञान का सुंदर वाचन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अन्य दिवसों पर सपा नेता डॉ० चंद्रपाल सिंह यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार व अभिनव ने मुख्य आतिथ्य ग्रहण किया। अतिथियों के आगमन पर तिलक कर माला व पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सीताराम यादव एवं सूरज यादव रहे व व्यवस्थापक के रूप में चंद्रप्रकाश, रवि राना, सतेंद्र, पवन, अर्जुन, धर्मेंद्र उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा गीता के नियमित पाठ से हमारा मन शान्त रहता है, हमारे अंदर के सारे नकारात्मक प्रभाव नष्ट होने लगते हैं, सभी प्रकार की बुराइयों से दूरी स्वतः बनने लगती है और हमारे अंदर का सारा भय दूर हो जाता है जिससे हम निर्भय बन जाते हैं। समय-समय पर श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करते रहना चाहिये।

भागवत कथा के समापन पर आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गुप्ता, कमल मेहता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।