झांसी। आरपीएफ स्टोर ने सीएमएलआर झांसी में कार्यरत टेक्नीशियन को एसी कोच का दो नग एलीमीटर ट्रांसफार्मर का तांबे का पार्ट चुरा कर ले जाते समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में सीएमएलआर के मुख्य प्रबंधक ने टेक्नीशियन को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैं।
रेलवे सुरक्षा बल स्टोर पोस्ट झांसी पर तैनात उप निरीक्षक राकेश चंद तिवारी, मुख्य आरक्षी धर्मसिंह मीणा, कांस्टेबल उमेश गुर्जर, कांस्टेबल चंदन सिंह मीणा मय स्टॉफ के साथ सीएमएलआर कारखाना गेट पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान गोपनीय सूचना मिलने पर सक्रिय हुई टीम ने कारखाना में तैनात एक टेक्नीशियन उस समय रोक कर चैकिंग की जब वह कारखाना गेट के पास से निकल रहा था। चैकिंग में उसके पास से एसी कोच के पैनल में लगने वाले दो नग एलीमीटर ट्रांसफार्मर का तांबे का पार्ट बरामद किया गया। इसकी कीमत हजारों रुपया है।
पकड़े गए कर्मी ने अपना नाम रति राम मीणा निवासी राजस्थान के जिला दौसा के ग्राम बगड़ी तहसील लाल सोट बताया। इसके पास से रेलवे एसी कोच के पैनल में लगने वाले दो नग एलीमीटर ट्रांसफार्मर का पार्ट बरामद किया गया। उक्त कर्मचारी सीएमएलआर कारखाने झांसी के अंदर वरिष्ठ खंड अभियंता ई टी एल के अधीन टेक्नीशियन प्रथम के पद पर कार्यरत है।
इस घटनाक्रम की जानकारी लगने पर कारखाना में सनसनी फ़ैल गई। सीएमएलआर के मुख्य कारखाना प्रबंधक ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त टेक्नीशियन रतिराम मीणा को निलंबित कर दिया है। साथ ही उक्त रेल कर्मचारी की विभागीय जांच शुरु हो गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।