सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद, कार्रवाई की गुहार

झांसी। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विन्दाबन कॉलोनी/ पंचवटी कॉलोनी में मकान के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल में रात में एक युवक ने आग लगाई और रफूचक्कर हो गया। गाड़ी का टायर फटने पर गृह स्वामी व मोहल्ले के लोगों को पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग की लपटों से घिरी बाइक जल चुकी थी।

थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए गर्जेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी अपाचे गाडी संख्या MP 32 MG 7497 गत दिवस विन्दाबन कॉलोनी/ पंचवटी कॉलोनी में रिश्तेदार प्रदीप विश्वकर्मा के घर के बहार खड़ी हुई थी। रात करीब 2 बजे के बाद एक युवक द्वारा गाडी में आग लगा दी गई। जब गाडी का टायर फटा तो उसकी आवाज से मोहल्ले वाले बाहर आये तब तक गाडी पूरी तरह से जल गई थी ।

इस घटनाक्रम की सूचना तत्काल मिलने पर डायल 112 व अग्निश्मन टीम मौके पर पहुंची, किंतु तब तक गाड़ी जल चुकी थी। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में आग लगाने का घटनाक्रम गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में है।

पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार की है। खबर लिखे जाने तक उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।