झांसी । इन्डियन डेन्टल एसोसिएशन झांसी शाखा की वार्षिक आम सभा झांसी शाखा के अध्यक्ष डॉ० साकेत सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। इसमें चुनाव सत्र 2025 के लिए डॉ अंकित गुप्ता ने इन्डियन डेन्टल एसोसिएशन झाँसी शाखा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
सत्र 2025 के लिए एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। डॉ पूजा श्रीवास्तव को सत्र 2026 के लिए झॉसी शाखा का अध्यक्ष चुना गया। डॉ० जिज्ञासा साहू को डेन्टल एसोसिएशन झांसी की महिला शाखा (Women Dental Council) की चेयरपरसन मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन झांसी शाखा के शिवाशीष खरे ने किया। चुनाव अधिकारी डॉ साकेत सक्सेना के निर्देशन गें चुनाव सम्पन्न हुए।
वार्षिक आम सभा में डॉ० निर्मल कुमार, डॉ० एस के अग्रवाल, डॉ० पंकज प्रकाश, डॉ० चीरज प्रकाश, डॉ० विजय भारद्वाज, डॉ० गौरव गुप्ता, डॉ० कौशल सिंह, डॉ० राज कमल श्रीवास्तव, डॉ० शिवाशीष खरे, डॉ० अजहर, डॉ ० आसिफ विलाल, डॉ० शिवांगी राज, डॉ० प्रफुल, डॉ० शलभ सोनी, डॉ० नितिन तिवारी, डॉ० शफीक, डॉ० गौरव बजाज, डॉ० पूजा तिवारी, डॉ० दिनेश समनानी आदि उपस्थित रहे।
इन्डियन डेन्टल एसोसिएशन झाँसी शाखा की सत्र 2025 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी निम्नवत है।
अध्यक्ष डॉ अंकित गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ साकेत सक्सेना, उपाध्यक्ष 1- डॉ अजहर सिद्धिकी 2 डॉ शलभ सोनी, सचिव : डॉ शरद कुमार, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ पूजा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ निशान्त साहू ।