• प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल नवीन कृषि मण्डी का निरीक्षण
    झांसी। भारत निर्वाचन आयोग की सामान्य प्रेक्षक डॉ रेनू एस फुलिया तथा पुलिस प्रेक्षक डॉ सुधांशु सारंगी ने मतगणना स्थल नवीन कृषि मंडी भोजला का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में चारों विधानसभा के क्षेत्रवार अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए जा रहे हैं। स्ट्रांग रूम के सामने बैरिकेडिंग लगाई जाएगी तथा केंद्रीय सुरक्षा बल का गनमैन मुस्तैद रहेगा। ईवीएम की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा की जाएगी तथा बाहरी सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी। सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम के सामने बने चबूतरे पर ही मतगणना कराए जाने की तैयारी कर ली गई है और मंडी स्थल को पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।
    इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर परिंदा भी अपने पर नहीं मार सकेगा। चुनाव की शेष बचीं तैयारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीडी मंडी को 2 दिन में दुरुस्त करने का आदेश दिया। इस दौरान प्रेक्षक गणों ने संतोष व्यक्त करते हुए छोटी-छोटी कमियों को तत्काल दूर करने का सुझाव दिया। निरीक्षण के समय एसएसपी डॉ ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, जेडीए सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग, मंडी, नगर निगम, श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।