Oplus_131072

झांसी। जेई संगठन जनपद झांसी के जनपद अध्यक्ष इं रामकुमार ने संगठन के सदस्यों के साथ अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी को नोटिस प्रेषित करते हुए अवगत कराया कि लगभग 3 माह पूर्व इं विक्की वर्मा अवर अभियंता जोकि 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र टहरौली पर तैनात थे साथ ही अन्य दो उपकेंद्र एरच और जुझारपुरा अतिरिक्त चार्ज में अत्यधिक ओवर लोड रखते हुए अवर अभियंता से कार्य कराया जा रहा था। वर्तमान में उपलब्ध संसाधन व मैन पावर की भारी कमी के साथ ही यदि उक्त तीनों उपकेंद्रों की भौगोलिक स्थिति को देखा जाए तो अवर अभियंता के लिए तीनों उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति सुचारू रखना ही चुनौतीपूर्ण कार्य होगा और अधिकांश समय एक उपकेंद्र से दूसरे उपकेंद्र आने जाने में व्यतीत हो जाएगा। उपकेंद्रों पर टीजी 02 की तैनाती न होने अतिरिक्त संयोजन विच्छेदन गैंग न उपलब्ध होने से राजस्व वसूली कार्य भी प्रभावी रूप से कराया जाना संभव नहीं है। इसके बाद भी अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी द्वारा व्यक्तिगत द्वेषभावना रखते हुए अवर अभियंता विक्की वर्मा का अनैतिक रूप से निलंबन किया जिससे संगठन के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि समय समय पर संगठन द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु सुझाव एवं अवर / प्रोन्नत अभियंताओं को विभागीय कार्य करने के दौरान आ रही व्यावहारिक समस्याओं को अवगत कराया किंतु खेद का विषय है अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वारा आज तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया बल्कि लगातार इनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संगठन के सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है । 17 जनवरी को संगठन की आहूत की गई आकस्मिक बैठक में सभी सदस्यों ने अवर अभियंता का निलंबन वापस न होने पर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही अवर अभियंताओं की व्यवहारिक समस्याओं जिनका निस्तारण मंडलीय स्तर से होना है, न होने से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य 20 जनवरी को कार्यालय अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी के समक्ष सामूहिक उपस्थित होकर ध्यानाकर्षण आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। इससे उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार की औद्योगिक अशांति के लिए अधीक्षण अभियंता ग्रामीण झांसी पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।