झांसी। रेल कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एस टी सी मैदान पर अंतर शॉप प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक झांसी (मुख्य खेल संरक्षक) अजय श्रीवास्तवा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच यार्ड शॉप एवं एस टी सी टीम के मध्य खेला गया जिसमें यार्ड शॉप 2-0 से विजय रहा। प्रतियोगिता का दूसरा मैच डब्ल्यू आर-1 एवं डब्ल्यू आर-6 की संयुक्त टीम तथा एस टी सी टीम के बीच खेला गया दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें एस टी सी टीम 2-1 से विजई रही।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच ट्रॉली शॉप संयुक्त टीम एवं डब्ल्यू आर-3 और डब्ल्यू आर-6 संयुक्त टीम के मध्य खेला गया, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें ट्रॉली शॉप संयुक्त टीम ने यह मैच 2-1 से जीत लिया।
इससे पूर्व कारखाना खेलकूद समिति के खेलकूद अधिकारी उत्पादन इंजीनियर समर्थ अग्रवाल ने मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा को बुके देकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्य यांत्रिक अधिकारी (आर) खेल संरक्षक अमित तिवारी, खेलकूद अधिकारी उत्पादन इंजीनियर समर्थ अग्रवाल, उप मुख्य यांत्रिक अधिकारी (एम & पी) प्राचार्य एस टी सी ए के वर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी नारायण दास का स्वागत कारखाना खेलकूद सचिव संजीव परिहार, कोषाध्यक्ष एडवर्ड किन्टर, रस्सा कशी सचिव दीपक कुमार, बिलियर्ड एवं स्नूकर सचिव संतोष कुमार वर्मा ने बुके देकर किया।
कार्यक्रम में दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी व कारखाना झांसी के कर्मचारी/सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे। इसमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन कारखाना के अध्यक्ष राम कुमार परिहार, सचिव उषा सिंह, संयुक्त सचिव राजा भैया, जी एस शर्मा ,युसूफ खान, जितेंद्र शर्मा, अरविंद मीणा तथा नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ के नितेश गुप्ता, अजय वर्मा, नील जॉन रॉबर्ट, अजय चौहान, दिनेश कुशवाहा ,जी एस कुशवाहा, आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीनियर सेक्शन इंजीनियर आफाक अहमद द्वारा किया गया। आभार कारखाना खेलकूद समिति के सचिव संजीव परिहार द्वारा व्यक्त किया गया।