झांसी । एनसीआरईएस शाखा नं. 5 की प्रबंध कार्यकारिणी सभा का आयोजन मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव एवं मंडल सचिव राम कुमार सिंह की उपस्थिति मे शाखा कार्यालय मे़ हुआ।

इस सभा में शाखा सचिव गजेन्द्र साहू ने अवगत कराया कि डीजल लोको शेड झांसी में पीने के पानी की गंभीर समस्या है जिससे कर्मचरियों मे अत्याधिक रोष व्याप्त हो रहा है । इस सम्बंध मे मंडल अघ्यक्ष श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा डीजल शेड में पीने के पानी की समस्या बहुत निंदनीय हैं। डीजल शेड में कर्मचारी की संख्या लगभग 600 कर्मचारी हैं लेकिन पानी रखने की क्षमता बहुत कम जिससे मात्र दो घंटे में ही पानी खत्म हो जाता हैं जिससे कर्मचारियों को कार्य करने में असुविधा होती है। यहां तक कि पानी पीने के साथ काम करने के बाद हाथ धोने में भी असुविधा होती हैं और इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द होना चाहिए । डीजल शेड में महिला कर्मचारियों के लिए उचित क्षमता के महिला कक्ष का ना होने की समस्या महिलाओं द्वारा बताई गई ।

इस दौरान मंडल सचिव रामकुमार सिंह ने बहुत खेद व्यक्त करते हुये प्रशासन से माॅग की है कि इस प्रकार की अनियमित्ताओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाये व सम्बन्धित अधिकारियों को सभी कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाए। इस सम्बंध मे उचित दिशा निर्देश जारी किये जाये जिससे इस श्रेणी के कर्मचारियों मे व्याप्त रोष का समाप्त किया जा सके ।

सभा में शाखा कोषाध्यक्ष रामरूप मीना, सहायक सचिव महेश कुशवाहा, चंद्र प्रकाश सहायक सचिव, सतीश यादव, राकेश खरे, महेंद्र लखेरा, मनीष मिश्रा सुनील रायकवार, मनीष पस्तोर ,रोशन निरवरिया , राजकपूर, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र रावत, पवन दुबे, बृजेश भारती, दीपक संसिया, विश्वास शर्मा, मनीष नायक, मनोज कुमार, ए यस यादव, धीरज, दीपक निगम, आशीष शर्मा, पंकज कुशवाहा, सुभाष, फरीद, सौरभ, एंड्र्यू पीटर, राहुल लक्षकार, अंकुश, चंद्रवीर, रोहित भारद्वाज, देवेन्द्र सिंह, प्रतीक तिवारी, राजेन्द्र मीना, महेश मीना,मनोज मीना, मुनिराज, ललित, लक्ष्मीकांत साहू, रवि यादव, अवधेश, अशोक शाक्या, शशांक श्रीवास्तव, अब्दुल वजीर, कुमुद एवं महिला शक्ति में महिला सचिव अंजू शर्मा, महिला अध्यक्ष अंजू सचान,सपना वर्मा, लक्ष्मी चौहान,विजय कुमारी, राधा यादव, सुधा यादव, दीप माधुरी, वर्षा यादव, राखी, श्रेया, गायत्री, रवि, आदि उपस्थित रहे । सभा का संचालन एवं आभार राजेन्द्र सिंह परिहार ने व्यक्त किया ।