पुलिस और बीडीएस टीम ने की जांच पड़ताल, लिए कब्जे में 

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण बाग के समीप चंदेलकालीन ऐतिहासिक लक्ष्मी ताल पर चल रही सफाई के दौरान दो प्राचीन गोले मिलने से वहां हड़कंप मच गया। दोनों गोले गदर के समय के होने की संभावना है। क्षेत्रीय पार्षद की सूचना पर पहुंची पुलिस और बीडीएस की टीम ने दोनों गोलों की जांच पड़ताल की है।

क्षेत्रीय नगर निगम पार्षद राहुल कुशवाह बुधवार सुबह सफाई कर्मियों से नारायण बाग के समीप चंदेलकालीन लक्ष्मी ताल और खाकी शाह बाबा की मजार के पास सफाई करवा रहे थे। इस दौरान करीब ग्यारह बजे मिट्टी में दबे प्राचीन तोप के दो गोले निकलने से सनसनी फ़ैल गई। दोनों गोले बारूद से भरे बताए जा रहे है। पार्षद राहुल कुशवाह ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके कुछ देर बाद बीडीएस टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर दोनों गोलों को कब्जे में ले लिया। संभावना है कि यह तोप के गोले रानी लक्ष्मी बाई के समय 1857 के गदर के समय के हो सकते हैं। गौरतलब है कि झांसी में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के काल में अंग्रेजों से युद्ध हुआ था। इस युद्ध में तोपों का प्रयोग किया गया था। यह दोनों गोले इसी काल के हैं।