डीआइजी झांसी ने आगरा को दी चैम्पियन ट्रॉफी

उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा स्वर्गीय मुन्नी देवी सिरोठिया स्टेट महिला T20 चैंपियन लीग का फाइनल बुधवार को डीसीए आगरा और सीएएल लखनऊ के बीच हुआ जो अंतिम बॉल तक मैच में रोमांचित बना रहा।

मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक व डीसीए के संरक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीत कर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी चुनी, पहले खेलने आई आगरा ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए जिसमें संपदा दीक्षित ने 26 बॉल में 5 चौके की मदद से 31 बनाए, भारती ने 14 बॉल में 29 रन जिसमें 4 चौके शामिल है, शानवी ने 18 रन दो चौके, प्रिंसी ने 15 अदिति ने 11 रन, श्वेता और अंशिका ने तीन-तीन रन बनाए, लखनऊ की गेंदबाज संध्या ने 3 संध्या यादव और अंशु ने दो-दो, तनु ने एक विकेट लिया। बल्लेबाजी करने आई लखनऊ टीम की आयुषी में सात शशि ने 35 प्रियांशी ने 18 अर्जुन ने 24 अंशु तिवारी ने 17 रन बनाए मैच अंतिम बॉल तक रोमांचक बना रहा। जिसे दशक के रूप में देख रहे मुख्य अतिथि दिग झांसी जिला अधिकारी जालौन वी एसपी जालौन काफी उत्सुकता से मैच को देखते रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मंच का संचालन डीसीए के संस्थापक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड आफ डायरेक्टर श्याम बाबू ने किया। टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सारोठिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने उप विजेता लखनऊ और आगरा विजेता टीम की कप्तान अलमास को चैम्पियन ट्रॉफी प्रमाण पत्र और ट्रैकसूट प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने डीसीए द्वार कराए जा रहे आयोजन की सराहना की‌

मुख्य अतिथि डीआईजी झांसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी ने कहा की क्रिकेट में महिलाओं के बढ़ रहे योगदान की प्रशंसा की जानी चाहिए कि आज महिलाएं क्रिकेट के क्षेत्र में भी देश का प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। जालौन में हो रहे इस टूर्नामेंट में महिलाओं के प्रदर्शन को देखकर काफी अच्छा लगा और महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। डीसीए द्वारा कराए गए टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए कहां की इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे क्रिकेट के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

डीसीए उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी और सुरेश निरंजन भैया जी ने डीसीए की लगातार बढ़ती खेल आयोजन पर प्रकाश डाला। डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने आगामी जिले की अंडर 12,14,16,19 की अप्रैल से होने बाली लीग की जानकारी दी। अंत में डीसीए ने डीआइजी झांसी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और डीआईजी ने डीसीए के संस्थापक व यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू और टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सारोठिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, टूर्नामेंट कनवीनर प्रदीप सियोठिया, उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी, सुरेश निरंजन भैया जी, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, राजकुमार ओमवीर, कमल सैनी, रिक्की सिंह, सौरभ पाठक, केशव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।