झांसी। शनिवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक युवक की सांसों ने साथ छोड़ दिया। ट्रेन के झांसी स्टेशन पर आने पर जनरल कोच से युवक के शव को उतारा गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
तिरुपति से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली 12707 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शनिवार को झांसी की ओर आ रही थी। इसी दौरान ट्रेन के इंजन से सटे जनरल कोच में यात्रा कर रहे लगभ 38 वर्षीय यात्री की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और झांसी स्टेशन आने के पूर्व ही यह यात्री कोच में ही गिर गया। यह देख यात्रियों ने उसे फर्श पर लिटाया और रेलवे को इसकी सूचना दी। तब तक ट्रेन झांसी स्टेशन पर आकर रुक गई।
सूचना मिलने पर आने ड्यूटी डिप्टी एसएस एसके नरवरिया न रेलवे डॉक्टर को मौके पर बुलाया। इसके साथ ही कोच पर पहुंच कर आरपीएफ से यात्री को नीचे उतरवाया गया। मौके पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टर रोहित कुमार ने यात्री का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिली। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मृतक कौन है और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी की जा रही है।