झांसी। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस की टीम को कल देर रात सघन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में ड्राइवर के पैरों से बंधे लाखों रुपए के नोटों की गडिडयां मिल गयीं। गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा बरामद रुपयों का लेखा-जोखा नहीं दे पाने पर पुलिस ने रुपयों को कब्जे मेें ले लिया।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मददेनजर जनपद में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह तख्खर, सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजीव सिंह सहित अन्य पुलिस बल द्वारा नगर के प्रमुख सिंधी चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। देर रात अचानक तिराहा से निकली एक फ ाच्र्यूनर गाड़ी को पुलिस बल ने रोक कर चेकिंग की। तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन में कुछ भी हाथ ना लग सका। संदेह होने पर पुलिस ने गाड़ी में सवार ड्राइवर तथा एक युवक की तलाशी ली। इस पर ड्राइवर के पैर में बंधे तीन लाख 65 हजार रुपए की गडिडयां मिलीं। यह देख कर पुलिस टीम हतप्रभ रह गयी। इन रुपयों के संबंध में जब पूछताछ की तो उन्होंने अपने आप को कानपुर का व्यापारी बताते हुए जानकारी दी कि वह व्यापार के सिलसिले में इन पैसों के लेनदेन के लिए झांसी आये थे। गाड़ी में सवार युवक नोटों के संबंध में लिखित व्योरा नहीं दे सका। पुलिस ने नगद रुपयों को अपने कब्जे में लेकर उडऩ दस्ता टीम को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची उडऩदस्ता टीम ने किसी भी प्रकार के कागज ना मिलने पर नगद रुपयों को अपने कब्जे में ले कर अग्रिम कार्यवाही की है।