एक व्यक्ति के उत्पीड़न परेशान होकर की आत्महत्या
झांसी। जिले के बबीना थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए परिवार के इकलौते पुत्र की लाश को परिजनों ने मप्र के दतिया जनपद से गुजरी अंगूरी बैराज नहर में तलाश लिया। आरोप है कि एक व्यक्ति के उत्पीड़न से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
झांसी के थाना बबीना क्षेत्र में यादव मोहल्ला निवासी अजय यादव (24) एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय था। 17 फरवरी की सुबह तकरीबन 6 बजे वह घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला पाया। उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दे दी गई।
उधर तलाश के क्रम में क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज में अजय नहर किनारे जाता हुआ नजर आया। इसके बाद से परिजन नहर के आसपास उसकी तलाश में जुटे हुए थे। इसी क्रम में परिजनों की तलाश रंग लाई। अजय का शव दतिया जनपद से गुजरी अंगूरी बैराज में पड़ा नजर आया। इस पर परिजन शव को झांसी ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अजय की मौत के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
परिजनों ने एक व्यक्ति के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि एक वर्ष पहले अजय की गाड़ी से एक व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर लग गई थी। टक्कर में वह व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया था, जिसे अजय ही अस्पताल ले गया था और उसका पूरा इलाज कराया था। लेकिन, कुछ समय बाद उसे व्यक्ति ने उस पर मुकदमा कर दिया। वह व्यक्ति मुकदमे में राजीनामा के लिए अजय पर तीन लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था, जिससे वह परेशान रहने लगा था। इसी परेशानी में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।









