• पीडि़ता की शिकायत पर डा. संगीता के खिलाफ रिपोर्ट
    झांसी। प्राइवेट नर्सिंगहोम में उपचार की आड़ में मरीजों के शोषण, उत्पीडऩ के साथ कई में अंगों का काला कारोबार भी चल रह है। कई बार इस तरह की शिकायतों के बाद भी चिकित्सकों की एकजुटता के चलते कोई कार्यवाही नहीं होने से संचालकों के हौंसले बुलन्द हैं। हाल ही में मेडिकल कालेज के सामने स्थित चर्चित नर्सिंग होम राघवेन्द्र हास्पिटल में डा. संगीता सिंह द्वारा आपरेशन के दौरान महिला मरीज की किडनी निकालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
    नवाबाद थाना पुलिस को तहरीर देते हुए करगुवां चिरगांव निवासी मीरा पत्नी चंदन ने बताया कि उसके पेट में तकलीफ थी, जिसका वह मेडिकल कालेज के सामने राघवेन्द्र हास्पिटल में उपचार कराने पहुंची और राघवेन्द्र हास्पिटल की महिला चिकित्सक संगीता सिंह ने उसकी जांच की और ऑपरेशन कराने को कहा। तकलीफ को देखते हुए वह ऑपरेशन कराने को तैयार हो गई। १९ जून २०१७ को राघवेन्द्र हास्पिटल में डा. संगीता सिंह ने उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान धोखे से उसकी दाहिनी किडनी निकाल ली। ऑपरेशन होने के कुछ दिन वह भर्ती रही, इसके बाद अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वह घर चली गई। ऑपरेशन कराने के बाद भी उसकी तकलीफ में सुधार नही हुआ, उल्टा दर्द और बड़ गया। जिस पर वह फिर राघवेन्द्र हॉस्पिटल आई और चेकप कराया। परन्तु उसे राहत नही हुई। इसके बाद उसने अन्य अस्पताल में अपना उपचार कराया। जांच में उसे मालूम हुआ कि उसकी ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल ली। पुलिस ने पीडि़त मीरा की तहरीर पर आरोपी डा. संगीता सिंह राघवेन्द हॉस्पिटल के खिलाफ धारा ४२०, ४२६, १८ मानव अंग प्रत्यारोपण संसोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।