• कार्यालय अधीक्षक के खिलाफ नोटिस वापसी पर विरोध हुआ शांत
    झांसी। उमरे के झांसी मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय की कार्मिक शाखा में नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों द्वारा सहायक कार्मिक अधिकारी पर कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगा कर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए उ’चाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा कार्यालय अधीक्षक/टीएस अनुभाग के खिलाफ दिए गए अपने आदेश को वापस लेने पर मामला शांत हो गया। नेताओं ने चेतावनी दी कि कर्मचारियों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
    गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय की कार्मिक शाखा में पिछले माह एक नये सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा कार्यभार ग्र्रहण किया गया है। आरोप है कि कार्य ग्रहण करने के साथ ही अधिकारी द्वारा कर्मचारियों का शोषण करना शुरू कर दिया। इसके तहत कर्मचारियों से रोजाना कार्य की रिपोर्ट मांगने, कार्यालय के द्वार बन्द करवा देने, अवकाश स्वीकृती में परेशानी आदि शुरू कर दिया गया। हद तो तब हो गई जब रविवार के दिन कार्यालय आने पर कार्यालय अधीक्षक/टीएस अनुभाग संजीव कुमार सिंह से तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगते हुये अनुशानात्मक कार्यावाही करने की चेतावनी दे दी। इस पर कर्मचारियों में रोष फैल गया क्योकि कार्मिक अनुभाग में अत्याधिक कार्य भार होने के कारण अधिकतर लिपिकिय वर्ग अवकाश में आकर अपना कार्य पूर्ण करते हैं।
    इस प्रकरण की जानकारी लगने पर संघ के प्रशासनिक शाखा के सचिव सुरेश राय ने पूरी शाखा के साथ आज प्रात: कार्यालय में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उत्पीडऩ के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी का घेराव कर दिया।
    हंगामे की स्थिति को देख कर रेल प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी व मंडल कार्मिक अधिकारी ने हस्तक्षेप कर सहायक कार्मिक अधिकारी व संघ के नेताओं से मामले की जानकारी ली। संघ के मीडिया प्राभारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान संघ द्वारा लगाए गए आरोपों पर उ’चाधिकारियों ने वार्ता कर दिए गए नोटिस को वापस लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद जब सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा दिए गया नोटिस वापस ले लिया गया तब प्रदर्शनकारी शांत हुए। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी। इस दौरान कर्मचारी नेता अरूण कुमार गुप्ता, वीपी सिंह परिहार, पीके सिंह, संजीवन राय, अमित यादव, विवेक चड्ढा, गौरव, मनीष शर्मा, पवन गौतम, राजीव मीना, बृजेन्द्र सिंह गौर, एस. एस. चटर्जी, दीपक रंजन, मंकेश, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहें।