झांसी। आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अब्दुल सगीर ने अपनी मंडल कार्यकारिणी एवं की अन्य साथियों के साथ एनसीआरएमयू के मंडल कार्यालय में आकर मंडल मंत्री आर एन यादव एवं अन्य मंडलीय पदाधिकारियों से भेंट की एवं आगामी ईसीसी सोसायटी के चुनावों में कंधे से कंधा मिलाकर एनसीआरएमयू का साथ देने के लिये गठबंधन किया। कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल मंत्री धीरज तिवारी, सहायक सचिव उमेश यादव, मंडल कोषाध्यक्ष रामशरण यादव, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमारी गुर्जर, अनिल मिश्रा, महाराज सिंह, एसवी मिश्रा, आरएन सिंह, राधेश्याम, एसके निरंजन, एनआर यादव, डीके सिंह, इंदल सिंह, डीके यादव, एसके नायक, रवेंद्र सिंह, बीएल यादव, चंद्रभान यादव, एमवी खान, गौस मोहम्मद, महेश सिंह जादौन, राम नरेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, कुंवलपाल सिंह, रण विजय मौर्या, तुलसीराम नायक, दिनेश श्रीवास, डीएम मीना, अब्दुल आरिफ , पुनीत कुमार गुप्ता, रवि तिवारी, अशोक सिंह, सुनील मीना, सुनील कुमार, सुखदेव सिंह यादव, भान चंद्र अनुरागी सहित आरपीएफ अमला उपस्थित रहा। इसके अतिरिक्त एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान, मनोज जाट, बीके यादव, पीके स्याल, अशोक त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय एवं जगत यादव आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इसके पूर्व आरपीएफ एसोसिएशन के एक धड़े द्वारा एनसीआरईएस से गठजोड़ किया जा चुका है।