• गैस सिलेंडर पाइप लीकेज लगी आग से केण्टीन खाक, अफरा-तफरी
    झांसी। उमरे के ग्वालियर स्टेशन की कैण्टीन में आज भीषण अग्निकांड से प्लेटफ ॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना में आग की लपटों से पूरी केण्टीन और उसका फर्नीचर खाक हो गया, किन्तु किसी के हताहत होने की खबर नही हैं। आग लगने के पीछे कैण्टीन की रसोई में गैस सिलेंडर की पाइप लाइन लीक होना बताया गया है।
    दरअसल, ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म नंबर एक पर ओपिन वेटिंग हाल के बगल में मुख्य बड़ी के ण्टीन है। केण्टीन में हमेशा की तरह आज कर्मचारी अपने-अपने काम को अंजाम दे रहे थे तभी अचानक सुबह ६ बजे केण्टीन की रसोई में रखे गैस सिलेंडर की लेजम से गैस लीक होने लगी। जब तक उस का उपाय किया जाता गैस ने आग को पकड़ लिया और तेजी से वहां रखे सामान और फर्नीचर को चपेट में ले लिया। इसके कारण आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि किसी की हिम्मत आग को बुझाने की नहीं हुई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी केण्टीन को घेर लिया और स्टेशन के आस पास भी फैलने लगी। इसके कारण निकट स्थित गीता प्रेस गोरखपुर की स्टाल भी आंशिक रूप से चपेट मेें आ गयी। स्टेशन के बाहर भी आग का धुआं फैलने लगा। सूचना मिलने पर फ ॉयर बिग्रेड का अमला मौके पर पहुंच गया और फायर कर्मियों ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूत्रों की मानें तो करीब आधा दर्जन गाडिय़ों ने पानी की बौछार करके किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद केण्टीन में कुछ भी सही सलामत नहीं मिला, पूरी केण्टीन खाक हो चुकी थी। वहीं बाहर प्लेटफ ार्म भी आग से प्रभावित हुआ और दो पंखे व वायरिंग जल गयी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो हादसा गम्भीर हो सकता था। हालांकि घटना सुबह के समय हुई थी, इस समय ट्रेन कम आती हैं इसलिये यात्री भी कम थे। घटना के बाद झांसी से आये मण्डल रेल प्रबन्धक अशोक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।