जिले में 290 देशी, 119 कंपोजिट, 5 मॉडल शॉप और 4 भांग की दुकानें उठीं 

Oplus_16908288

झांसी। गुरुवार को भोजला मंडी स्थल पर प्रशासन और आबकारी विभाग की देखरेख में शराब व भांग की दुकानों की नीलामी व्यवस्थित से संपन्न हुई। इसमें 431 दुकानों में से 418 दुकानें आवंटित हुई है। इनमें 290 देशी, 119 कंपोजिट, पांच मॉडल शॉप और चार भांग की दुकाने शामिल है। शासन के निर्देशानुसार आठ साल बाद ई-लॉटरी के तहत शराब और भांग की दुकानों की नीलामी हुई है। यह नीलामी जिलाधिकारी अविनाश कुमार और जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार की मौजूदगी में हुई।

पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष रहे इसके लिए प्रोजेक्टर पर सभी आवेदकों को लॉटरी दिखाई गई। नीलामी में जिले की कुल 414 शराब की दुकानें आवंटित की गईं, जिनमें देशी, कंपोजिट और मॉडल शॉप शामिल हैं। हालांकि, 13 दुकानों की नीलामी इस बार भी नहीं हो सकी।

भोजला कृषि मंडी में आयोजित हुई शराब की ई लाटरी में देशी शराब की 301, अंग्रेजी की 86 व बीयर की 83  दुकानों की नीलामी प्रस्तावित थी, किंतु इनमें से 414 दुकानों की ही नीलामी हो सकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में देशी शराब की 290, कंपोजिट की 119 और मॉडल शॉप की 5 दुकानों का आवंटन किया गया है। इसके अलावा भांग की भी 4 दुकानें आवंटित की गई हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को निष्पक्ष रखने के लिए सभी आवेदकों के सामने बड़ी स्क्रीन पर लॉटरी निकाली गई है।

13 दुकानें रह गई वंचित, नहीं दिखाई खरीदारों ने रुचि

इस बार की नीलामी में जिले की 13 दुकानों पर किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई क्योंकि उन्हें इन दुकानों को लेना घाटे का सौदा लगा। इनमें 11 देशी शराब और 2 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया।जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में देशी शराब, कंपोजिट विदेशी/बीयर, मॉडल शॉप, भांग की 431 दुकानें है। इसके लिए 5759 आवेदन आए थे। इनमें 418 दुकानें आवंटित हुई है।

उन्होंने बताया कि देशी की 301 में से 290, कंपोजिट दुकानें (विदेशी/बीयर) 121 में से 119, मॉडल शॉप में पांच से पांच और भांग की चार दुकानों में से चार आवेदन आए थे। इस प्रकार देशी शराब की 11 दुकानें और कंपोजिट विदेशी/बीयर की 2 दुकानें शेष रह गई है। इन दुकानों के शासन के निर्देशों के तहत आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 करोड़ 45 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

बताते चलें कि शासन ने इस बार आवेदन की फीस बढ़ा दी थी। इस बार आवेदन शुल्क देशी की 60 हजार, मॉडल शॉप 90 हजार, कंपोजिट 85 हजार ओर भांग की दुकान की 25 हजार रुपए शुल्क रखा गया था। साथ ही शराब नीलामी प्रक्रिया में इस बार शराब के ठेकों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही साथ ही कई पुराने चेहरों के नाम आवंटन में हो सके।