सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी गिरफ्तार 

झांसी। जिले के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत खातीबाबा के पास निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार ने मकान मालिक की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और रफूचक्कर हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खातीबाबा में एक परिवार द्वारा मकान के निर्माण का ठेका नन्दनपुरा-खातीबाबा रोड निवासी मनोज साहू को ठेका दिया था। ठेकेदार प्रतिदिन इस साइट पर आकर मजदूरों व मिस्त्रियों से काम कराता था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ठेकेदार ने पहले भी कई बार बुरी नियत से उनकी 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह भाग निकली। इसके बावजूद लड़की ने परिवार को कुछ नहीं बताया।

उन्होंने बताया कि विगत सायं जब परिवार के सदस्य अपना अपना काम कर रहे थे इसी दौरान किशोरी अपने घर के उस हिस्से में पहुँच गई, जहाँ कन्स्ट्रक्शन का काम चल रहा था। उस समय वहाँ पर ठेकेदार अकेला था और कोई मजदूर नहीं था। ठेकेदार ने मौके का फायदा उठाते हुए बालिका को पकड़ लिया। जब बालिका ने चीखने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके मुँह में कपड़ा ठूंस दिया और धमकाते हुए दुष्कर्म किया। बालिका जब आरोपी के चंगुल से छूटी तो वहां अपने परिजनों के पास पहुँच कर किसी को कुछ बताती, इससे पहले ही आरोपी परिवार वालों से बातचीत करते हुए वहाँ से चला गया। उसके जाने के बाद पीड़िता ने जब परिजनों को आप बीती सुनाई तो आक्रोश फैल गया।

परिजनों ने रात में ही थाने पहुँच कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए हुए रात में आरोपी ठेकेदार मनोज साहू को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खूँगाले तो उनमें पीड़ित बालिका आरोपी से छूट कर बदहवास हालत में भागती हुई नजर आ रही है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।