झांसी। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुआई में अंग्रजों के दमनात्मक नमक कानून के खिलाफ 12 मार्च 1930 को शुरु की गई दांडी यात्रा की 96वीं वर्षगांठ पर बुधवार को कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन के पास दांडी पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सहयात्रियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि दांडी यात्रा का उद्देश्य अंग्रजों के द्वारा लागू किये गये नमक कानून के विरुद्ध देश की आवाज को मुखर करना था । यह यात्रा देश की स्वतंत्रता के लिये मील का पत्थर साबित हुई। अन्य वक्ताओं ने बापू के सत्य और अहिंसा के आदर्शों को अपनाने की अवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश अग्रवाल, महिला शहर अध्यक्ष आशिया सिद्धिकी,अखिलेश गुरुदेव, रवि दुबे, युथुप जैन, जगमोहन मिश्रा, अनिल रिछारिया, शैलेंद्र वर्मा शीलू, अखलाक मकरानी, वसीम उद्दीन, अनूप दास, राजकुमार फौजी, जुगल किशोर , धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहें। संचालन अमीर चंद आर्य ने और आभार गिरजा शंकर राय ने व्यक्त किया।