झांसी। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रांगण में 64 वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह में मुख्य कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों, विभागों, कारखानों, स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किये और कर्मठ व प्रतिबद्ध रेलकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुये भविष्य में इनके कार्यों व प्रयासों में और भी विकास की अपेक्षा की।
इस अवसर पर झांसी मण्डल को मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में लेखा विभाग दक्षता शील्ड, जनसम्पर्क समग्र दक्षता शील्ड, सर्वोत्तम कारखाना शील्ड, सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र खजुराहो स्टेशन, ब्रिज शील्ड, ओ एण्ड एफ दक्षता शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, सिग्नल शील्ड, स्क्रैप संग्रहण शील्ड एवं राजभाषा शील्ड प्राप्त हुयी। समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ की उपस्थिति में मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी, रूपेश कुमार वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता टीआरडी, जीतेंद्र कुमार चोपड़ा वरिष्ठ खण्ड अभियंता, शराफत अली उप निरीक्षक रेल सुरक्षा बल, सोहन लाल मुख्य टिकट निरीक्षक सहित झाँसी मंडल के कुल 08 अधिकारीयों/कर्मचारियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्यालय प्रयागराज से वापसी पर झांसी स्टेशन पर सभी पुरस्कृत अधिकारियों व कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में नीरज अम्बष्ठ मंडल रेल प्रबंधक व संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी पुरस्कृत रेल अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।