नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकतंत्र होगा सुदृढ़, महिलाओं को नेतृत्व करने के मिलेंगे सुअवसर : आनंदीबेन पटेल 

 झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह में 34 मेधावियों को कुलाधिपति पदक, सौ छात्र -छात्राओं को शोध उपाधियां एवं 61,854 को डिग्रियां प्रदान की गई। पदक व उपाधियां मिलने पर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। डिग्रियां डिजी लाकर पर अपलोड कर दी गई हैं।

बीयू के गांधी सभागार में आयोजित समारोह में को आनलाइन संबंधित करते हुए कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार, आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार और पदक प्राप्त करने के साथ ही सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की। सेंसस डाटा रिसर्च वर्कस्टेशन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जीवन आगे बढ़ने का नाम है आपके ज्ञान और कौशल से देश निश्चित ही वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान सुदृढ़ कर सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने से लोकतंत्र की आधी आबादी को राष्ट्रीय नेतृत्व का सुअवसर प्रदान होगा। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सूचना एवं प्रौद्योगिकी के समावेश आधारित शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों को साराहा।

इस अवसर पर कुल 34 कुलाधिपति पदक प्रदान किए गए। कुलाधिपति स्वर्ण पदक समस्त परीक्षाओं में सर्वाधिक प्राप्तांक प्रतिशत के लिए अमन सोनी एमएससी कृषि एंटोंमोलॉजी को प्रदान किया गया। समस्त परीक्षाओं में छात्रों में सर्वाधिक प्राप्तांक प्रतिशत के लिए रिशिता द्विवेदी एमएससी वनस्पति विज्ञान को प्रदान किया गया। इसके साथ ही 46 विन्यासीकृत पदक प्रदान किए गए। कुल पदकों में छात्राओं ने 68% एवं छात्रों ने 32% पदक प्राप्त किये। 100 छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों में  पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। विभिन्न संकायों के 61854 छात्र-छात्राओं को स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर डिग्री प्रदान की गई। इस वर्ष दो विन्यासीकृत पदक प्रारंभ किए गए स्वर्गीय पंडित रमेश कुमार शर्मा स्वर्ण पदक एमए इतिहास हेतु एवं डॉ मधु श्रीवास्तव लोक कलाविद स्वर्ण पदक ललित कला एमएफए  हेतु प्रदान किए गए। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी कार्यक्रम में आभासी माध्यम से सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी एवं संस्थान प्रोफेसर आईआईटी कानपुर, भारत सरकार के पूर्व सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा की छात्र ठोस तैयारी के साथ अपने जीवन की शुरुआत करें। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कई मल्टीनेशनल एवं नेशनल कंपनीज यूनिवर्सिटी में लाकर विद्यार्थियों के प्लेसमेंट का अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा लगभग सभी पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। इससे निश्चित ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा का सपना साकार हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों से कहा निश्चित ही बुंदेलखंड की विकास गाथा में आपका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। अमृतवर्ष का समय उद्यमिता का समय है। हमें नौकरी लेने वाला ही नहीं नौकरी देने वाला बनना है। आप में योग्यता है कुशलता है आप सब मिलकर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में सहायक होंगे।
विशिष्ट अतिथि इसरो/ सेक के डायरेक्टर निलेश एम देसाई ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं कुलाधिपति द्वारा प्रदान की जा रही मानद उपाधि के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मानद उपाधि को इसरो के अनेकों वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों को समर्पित किया।

कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की एक वर्ष की उपलब्धियां की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र-संकाय अनुपात और प्रतिष्ठा के मामले में तेजी से सुधार कर रहा है। क्यु वर्ल्ड रैंकिंग के लिए उत्तर प्रदेश से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का भी चयन किया गया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का फार्मेसी संस्थान नीर्फ की 100 रैंकिंग के अंदर है। नैक के चौथे चक्र के लिए पीयर टीम को स्वागत करने के लिए विश्वविद्यालय प्रतीक्षारत है। विश्वविद्यालय के अनेक विभागों द्वारा वर्कशॉप, सेमिनार, फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम,योगा प्रोग्राम्स, इनवाइटेड टॉक्स, स्किल डेवलपमेंट, अटल लेक्चर श्रृंखला आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट, मिलेट फ्रूट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खिलौने एवं छात्र उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। अतिथियों द्वारा दीक्षांत पत्रिका अनिमेष, चितेरी, छवि संचयन पत्रिका, बीयु सागासिटी, संचारिका वार्षिकी,  विश्वविद्यालय समाचार एवं शिक्षकों द्वारा अकादमी पुस्तकों, आने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर के साथ महाविद्यालयों के प्राचार्य, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।