झांसी। उमरे के मुख्यालय इलाहाबाद में आयोजित महाप्रबन्धक पुरस्कार समारोह में झांसी कारखाना द्वारा रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्य ८१०० वैगन के स्थान पर ८११० वैगन का निर्माण कर पूरे भारतीय रेल मेें सर्वश्रेष्ठ उत्पाद करने पर महाप्रबन्धक राजीव चौधरी ने झांसी कारखान को सर्वश्रेष्ठ कारखाना की शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में महाप्रबन्धक से मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरडी मौर्या व डिप्टी सीएमई आर मोण्टू लाल घोष द्वारा शील्ड ग्रहण की गयी।
इस अवसर पर जवाहर लाल रामपुरी एसएसई, श्रीराम पाल एसएसई, अजय कुमार यादव एसएसई, प्रदीप गोस्वामी एसएसई पेण्ट, प्रदीप कुमार एसएसई बीएसएस, राजकुमार कुशवाहा एमसीएम, कमलेश व्यास एमसीएम, अरुण कुलकर्णी टेक्नीशियन, जगदीश कुमार टेक्नीशियन को भी व्यक्तिगत रूप से जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। लेखा विभाग की सर्वोत्तम कारखाना शील्ड झांसी कारखाना को प्राप्त हुई जिसे कारखाना लेखाधिकारी अनिल एम वेण्ड्रीन ने लिया। भण्डारण दक्षता शील्ड झांसी कारखाने के स्टोर को प्राप्त हुई जिसे अशोक कुमार डिप्टी सीएमएम जीएसडी ने ग्रहण किया।