• आरपीएफ के दो डेलीगेट के प्रत्याशी एनसीआरईएस पैनल से चुनाव लड़ेंगे
    झांसी। ईसीसी सोसायटी के चुनाव को लेकर एनसीआरईएस के मंडल कार्यालय शुक्ल सदन पर मंडल सचिव वीजी गौतम की अध्यक्षता एवं आरपीएफ निरीक्षक राजीव वर्मा के मुख्य आतिथ्य व उप निरीक्षक एके मिश्र के विशिष्ट आतिथ्य में सभा हुई। इसमें आरपीएफ एसोसिएशन झांसी के लगभग 60 बल सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सर्व सम्मति से एवं ओमप्रकाश महामंत्री आरपीएफ एसोसिएशन इलाहाबाद के दिशा निर्देशानुसार निर्णय लिया गया कि आरपीएफ एसोसिएशन की ओर से ओमवीर सिंह व दीपकगुप्ता ईसीसी सोसायटी चुनाव में डेलीगेट के प्रत्याशी होंगे और एनसीआरईएस द्वारा घोषित पैनल से चुनाव लड़ेंगे।
    इस दौरान मुख्य अथिति राजीव वर्मा निरीक्षक ने आरपीएफ एसोसिएशन को अनुशासित संगठन निरूपित करते हुए कहा कि समस्त मंडल में एसोसिशन संघ का न केवल समर्थन करेगी बल्कि रेलवे सुरक्षा बल संवर्ग के समस्त वोट एनसीआरईएस पैनल चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज को ही मिलेंगे। विशिष्ट अथिति एके मिश्र उप निरीक्षक ने भी संघ को पूर्ण समर्थन का वादा करते हुये समस्त डेलीगेट के विजयी होने की कामना की। मंडल सचिव वीजी गौतम ने आरपीएफ एसोसिएशन द्वारा दिये गए समर्थन पर धन्यबाद ज्ञापित किया और इस अनुशासित संगठन से लंबे समय तक संघ के सहयोग का वादा किया। प्रारम्भ में संचालन कर रहे सुरेश कुमार राय सहित संघ के पदाधिकारी संजीवन राय उपाध्यक्ष ब्रांच, राजदीप सचान, एके सिंह, पवन राय, पवन गौतम, मनीष शर्मा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में महेंद्र सेन, केएस शुक्ला, रमेश कुमार के अलावा आरपीएफ एसोसिएशन से आर सी तिवारी उपनिरीक्षक, राधेश्याम उपनिरीक्षक, एसके निरंजन सहा0 उपनिरीक्षक, मनीशकान्त गौड़, सहा0 उपनिरीक्षक चंदन सिंह यादव, रणधीर सिंह यादव, लाखन सिंह यादव, रवेंद्र सिंह, रणविजय मौर्य, विंध्यांचल, अशोक कुमार सिंह, उमेश शर्मा, अरुण कुमार सिंह, बृजमोहन मीना, देव प्रकाश, शेलेन्द्र सिंह, सुनील कुमार मीना, राजकुमार वर्मा, भान चन्र्द अनुरागी, राघवेंद्र सिंह, वरुण सिंह दीक्षित प्रबक्ता आर पी एफ , वीरबल मीना, भानुप्रताप सिंह, राकेश तालान, अरविंद मौर्य, संतोष कुमार यादव, सत्यनारायण यादव, रूदल साहनी, संगम लाल गुप्ता, रवि तिवारी, कमलेश चौधरी, नरेन्द्र कुमार सिंह ललितपुर, सीएल यादव, संतोष कुमार भगत, दिनेश कुमार, मनोज कुमार यादव, शिवकरण सिंह, उमेश कुमार, मुकेश कुमार मीणा, अवधेश कुमार आनन्द, नरेन्द्र कुशवाहा, रंजीत सिंह श्री ओमवीर सिंह श्री दीपक कुमार श्री रमेश यादव श्री राजा रेलवे कोर्ट श्री एस के थारवानी जी श्री डी एन सिंह श्री देवेंद्र सिंह पाठक, जयप्रकाश गौड सहित अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संजीवन राय ने आभार व्यक्त किया।