झांसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में आज जिला जन कल्याण महासमिति के कार्यकर्ता और स्वच्छता ग्राहियों की दो टीमों ने नगर में कई स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों के प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की अपील करते हुए स्वच्छता का संदेश देकर कपड़े के 2000 थैलों का वितरण किया और पालीथिन ले ली। अभियान के क्रम में आज नगरा हाट के मैदान में सब्जी मंडी व सीपरी बाजार में जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. जितेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान चलाया जिसमें सब्जी विक्रेता और ग्राहकों को प्लास्टिक पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा कहा कि बढ़ते तापमान का यह भी कारण है कि हम जल तथा वायु प्रदूषण को जाने अनजाने में बढ़ावा दे रहे हैं। इस दौरान संदेश दिया गया कि न तो वृक्ष लगा रहे न ही इन्हें बचाने हेतु आगे आ रहे हैं। ईंधन की खपत जमकर कर रहे हैं, खूब जल की बर्बादी कर रहे हैं, हमें इसको रोकना होगा। इस मौके पर जिन दुकानों पर अथवा ग्राहकों के पास कपड़े के थैले मिले उन्हें सम्मानित करते हुए स्वच्छता कैप भेंट की गयी। अभियान में मुख्य रूप से रणधीर सिंह बबुआ, गिरजा शंकर मालवीय, रविन्द्र वाजपेयी, विकास कुमार, गिरधर द्विवेदी, चरण सिंह, सतेन्द्र तिवारी, दिलीप शाक्य आदि उपस्थित रहे ।