झांसी। शहर कांग्रेस कार्यालय मानिक चौक में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद तनुज पुनिया ने झांसी व चित्रकूट मण्डल के अनुसूचित विभाग के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन में काम करने वालों को ही पदाधिकारी बनाया जायेगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जायेगा।

जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के अन्तर्गत सभी प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों को ब्लॉक स्तर पर तीन- तीन चौपाले लगानी होगी। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना है। दलित बस्तियों में चौपाले लगाकर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के सामाजिक न्याय और परिवर्तन के संदेश को जन – जन तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हक की लड़ाईग लड़ रहे । अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी बात घर – घर तक पहुंचायें।

बैठक में विभाग की प्रदेश सचिव व बुंदेलखण्ड की प्रभारी संयोगिता वर्मा, प्रदेश सचिव वीरेंद्र कुमार रजक, देवेन्द्र कुमार बाल्मीकि (जालौन)श्रीमती पवन देवी कोरी (बांदा) कु. निर्मला भारतीय ( चित्रकूट) मुलायम सिंह रजक (बबीना) मनोहर लाल रजक (बी एच ई एल) मुकेश बैदौरिया, उमाचरण वर्मा, दीपक पासवान,प्रमोद कुमार अहिरवार, घनश्याम दास वर्मा, मेवालाल भंडारिया, एम सी वर्मा,हरिशंकर बाल्मीकि, इन्द्रपाल अहिरवार, मुकेश आर्य, अखिलेश खटीक, जुगल किशोर वर्मा, पवन शाक्या, अमित करौसिया,प्रीति श्रीवास,विक्रम सिंह, हरिओम ब्रजवासी, प्रशांत वर्मा,नीरज वर्मा, प्रवीण कोतवाल,प्रदीप राणा, नरेश कुमार , आदि मौजूद रहें ।

बैठक का संचालन अमीर चंद आर्य ने किया। अंत में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू ने संसद तनुज पुनिया का शोल ओड़ाकर वा श्रीफल देकर सम्मान किया और बाबा साहेब डा. अम्बेडकर का चित्र भेंट किया।

इसके उपरान्त सांसद तनुज पुनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जिला कांग्रेस कमेटी के नवीनीकृत कार्यालय का उदघाटन संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता , वैभव बट्टा, दीपक शिवहरे , भरत राय, अरविंद बब्लू, अमीर चंद आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू,अनिल रिछारिया, सूरज प्रकाश राय,मनोज तिवारी, वसीमउद्दीन, रोवेश खान,रशीद मन्सूरी , वीरेंद्र झां आदि मौजूद रहें।