इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब झांसी के होली मिलन समारोह में जम कर खेली फूलों की होली
झांसी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब झांसी के होली मिलन समारोह में जब जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पत्रकारों ने शब्दों की भर भर पिचकारी चलाई तो सभी सराबोर हो गये वहीं रंग बिरंगे फूलों की होली ने कार्यक्रम स्थल को महका दिया और सभी ने जमकर आनंद लिया। इसमें श्रीजी छतरपुर की मंडली ने बुंदेली लोक गीतों के माध्यम से जबरदस्त समां बांधा तो सभी झूम उठे।
दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब झांसी का रंगारंग होली मिलन समारोह अलग ही रंग बिरंगी छटा बिखेरे दिखाई दिया। समारोह में मुख्य रुप से झांसी मंडलायुक्त विमलकुमार दुबे, झांसी डीआईजी केशव प्रसाद, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, व्यापारी नेता संजय पटवारी समेत अन्य प्रमुख लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा और पत्रकार एकता पर जोर दिया।
इस समारोह का संचालन चुटेले अंदाज में वरिष्ठ कवि पवन तूफान और वरिष्ठ पत्रकार विनोद गौतम ने संयुक्त रुप से किया है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार, शंशाक त्रिपाठी, रामकुमार साहू, शीतल तिवारी, पुष्पेन्द्र यादव, अमित सोनी, विनोद गौतम, बीके कुशवाहा, अब्दुल सत्तार, अरशद खान, प्रशांत शर्मा, धर्मेेन्द्र साहू, शासवत सिंह, मनीष अली, रवि परिहार, राकेश शर्मा, मो. सैफ, अमित रावत उर्फ गोलू, दीपक जौहरी, प्रभात सक्सेना, राहुल गौतम, राजकुमार, कुलदीप अवस्थी, रविशंकर उर्फ शेट्टी, आशुतोष नायक, सोनिया पांडे, प्रज्ञा राजपूत समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
समारोह में छतरपुर से आई श्रीजी मंडली के बुन्देली लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियों पर पत्रकारों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी झूमें। सभी ने इस होली मिलन समारोह का जमकर आनंद लिया । अंत में आभार इलैक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव व वरिष्ठ पत्रकार डॉ शंशाक त्रिपाठी ने व्यक्त किया।