झांसी। जनपद में लुटेरी दुल्हन व उसके पति सहित चार शातिर रफूचक्कर होने के पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इस गिरोह ने एक युवक को शादी के लिए एक लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन जब भेद खुला तो दुल्हन निकली पहले से शादीशुदा। शादी के नाम पर धोखाधड़ी की यह घटना झांसी के थाना ककरबई के गांव बरमाइन की है, जहां युवक की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, ककरबई के फरमान गांव निवासी 38 वर्षीय डालचंद्र पुत्र मनीराम ने ककरबई थाना अध्यक्ष विनय कुमार साहू को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी और वह अपनी शादी के लिए परेशान था और किसी भी कीमत पर पत्नी चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात रानी तिवारी निवासी जबलपुर से हुई, जो उसकी शादी करवाने के लिए तैयार हो गई। उसने कहा कि वह एक लाख रुपये लेकर उसकी शादी करवा देगी। इसके बाद रानी तिवारी 21 मार्च को एक युवती, जिसका नाम रोजी था और उसके साथ दो अन्य पुरुष व रानी गांव आई और यह बताया कि यह युवती उससे शादी करने के लिए तैयार है। डालचंद्र की खुशी की सीमा नहीं रही। उसने वायदे के अनुसार एक लाख रुपये रानी तिवारी व उसके साथियों को दे दिए और वह लड़की को छोड़ कर उसके साथियों के साथ लौट गई।

24 मार्च की रात करीब 2 बजे रानी तिवारी अपने उक्त साथी जय कुशवाह और आदित्य श्रीवास निवासी जबलपुर के साथ मोटरसाइकिल से आई। वह तीनों रोजी को लेकर जाने लगे। यह देख कर डालचंद्र ने विरोध किया तो उन्होंने उसकी मारपीट कर दी। इस पर डालचंद ने अपने परिवार की मदद से उन्हें पकड़ लिया। तब खुलासा हुआ कि रोजी तो पहले से शादीशुदा हैं और उसका पति सगीर है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोजी, उसके पति सगीर, जय कुशवाह और आदित्य श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।