मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा शिव तांडव और राधा कृष्ण की होली ने शमा बांधा
झांसी। झांसी मीडिया क्लब के ग्यारहवें होली मिलन समारोह में मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा शिव तांडव और राधा कृष्ण की फूलों की होली ने माहौल में उल्लास भर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और पत्रकारिता की दिशा व दशा सुधारने का आह्वान किया।
गुरुवार को स्थानीय होटल में झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मथुरा वृन्दावन से आई ललित कलाकार की टोली ने शिव तांडव, शिव आराधन, राधा कृष्ण की फूलों की होली की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
प्रारम्भ में वरिष्ठ पत्रकारों ने आज के समय में चुनौतियों से जूझ रही पत्रकारिता के विषय पर भी चर्चा की और पत्रकारिता के गिरते स्तर को सुधारने की अपील की। सभी ने जमकर फूलों की होली का आनंद लिया और कार्यक्रम की सराहना की।
इस दौरान समाजसेवी संदीप सरावगी, वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा, राम सेवक अड़जरिया, रामकुमार साहू, शीतल तिवारी, महेश पटेरिया, रवि शर्मा, दीप चंद चौबे, विष्णु दुबे, विकास सनाढ्य, राजेश शर्मा, रोहित झा, दिनेश परिहार, मुकेश त्रिपाठी, राजीव सक्सेना, आरके सेन, अमित साहू, भूपेंद्र रायकवार, बृजेन्द्र खरे, श्याम राजपूत, भरत कुलश्रेष्ठ, ओम प्रकाश परिहार, हिमांशु पाण्डेय, राहुल कोस्टा, मोहम्मद आफरीन, नईम खान, शवा खान दबंग पत्रकार, साजिया खान, श्वेता, आसरा एनजीओ से बंटी शर्मा, प्रभात साहनी, पंकज रावत, संजू गोस्वामी, सुल्तान आब्दी, धर्मेंद्र, एसएस शिवहरे, अख्तर खान, विमल भाई, हरिओम कुशवाह, विजय कुशवाह, श्याम रायकवार, पारस शर्मा , वसीम शेख, तोसिफ, मनीष अली, मोहम्मद शेफ, कुंदन सोलंकी, महेंद्र राज, राम किशन अकेला, प्रमेंद्र सिंह, अतुल वर्मा, शेख आजाद, राजेश शर्मा, इरशाद खान, मुकेश तिवारी, रवि साहू, बट्टा गुरु, राजेश चौरसिया, बृजेश साहू, अभिनय अग्रवाल गोलू, गौरव साहू, वासु, राहुल उपाध्याय, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, दीपक त्रिपाठी, अरविंद, भार्गव, मुकेश तिवारी, मुहम्मद कलाम कुरैशी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने आभार व्यक्त करते सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।