Trs डीजल के त्रैवार्षिक आम सभा मण्डल NCRMU कार्यालय में सम्पन्न हुई
झांसी । टीआरएस डीजल के त्रैवार्षिक आम सभा 2025 का चुनाव झांसी मण्डल के मण्डल कार्यालय में आयोजित हुआ जिसमें सर्व सम्मति से बृजमोहन सिंह को पुनः शाखा सचिव एवं शाखा अध्यक्ष का. जे.बी.खरे को पद पर चुना गया। इसमें उपस्थित समस्त शाखा एवं यूथ विंग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं मण्डल अध्यक्ष का. एच एस चौहान की देखरेख एवं मण्डल मंत्री का. अमर सिंह यादव के नेतृत्व में यह चुनाव सम्पन्न हुआ ! इस आम सभा में उपस्थित मंडलीय पदाधिकारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष डी के खरे , महिला शक्ति का.आईलिन लाल, केंदीय पदाधिकारी ऊषा सिंह, भावेश प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष, निर्मल सिंह संधु, अनुरुद्ध सिंह, तेज सिंह मीणा, जयसिंह, संजीवन राय, दीपक सिंधे, रामप्रकाश सिंह, राजकुमार शर्मा, के.के मिश्रा, मानसिंह मीणा, अमित गुप्ता, छोटे राजा, कालूराम कुशवाहा, ध्यान चन्द शाक्य, कमलेश शर्मा, गौरव सेंगर, रविन्द्र कुशवाहा, नारायण सिंह, आकाश तिवारी, दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
आम सभा में trs डीजल शाखा सचिव बृजमोहन सिंह के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। शाखा का लेखा जोखा वर्ष 2023 का का. छोटे राजा ने प्रस्तुत किया तथा सभी की आम सहमति से लेखा जोखा पास किया गया। सभा का संचालन शाखा नंबर 1, संजीवन राय शाखा अध्यक्ष ने किया। अंत में आभार व्यक्त का. जेबी खरे शाखा अध्यक्ष trs डीजल के द्वारा किया गया।