झांसी । शनिवार को विधि विभाग, बुंदेलखंड कॉलेज, झांसी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी की संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का सरस्वती संस्कार केंद्र, इंद्रा नगर बस्ती में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने जरूरतमंदों को उच्च शिक्षा में निःशुल्क प्रवेश हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव प्रिया उक्सा ( अध्यक्ष, सेवा समर्पण समिति झांसी) ने समाज के अंतिम पायदान तक सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक विकास को पहुंचाने के लिए युवाओं तथा छात्र-छात्राओं से आगे आने की अपील की। विशिष्ट अतिथि अचार्य राजकुमार ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है। विभागाध्यक्ष प्रो. एल. सी. साहू ने आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं सदैव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं जब भी आप लोगों को जरूरत हो बेझिझक संपर्क करें समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालक संजीव शेखर सिंह ने किया।

इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के प्रभारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पूर्व विभाग प्रभारी प्रो .डी.पी. गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार प्रजापति, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ. अजीत गुप्ता, राधिका सिंह, डॉ. विकास कटियार, कल्पना सिंह, डॉ. नीता राय आदि शिक्षकगण सहित स्थानीय लोग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।