– 113 किलो गांजा की खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
झांसी। जिले की स्वाट टीम और बड़ागांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को धर दबोचा है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपये बताई जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा के निकट पुलिस टीमें नियमित चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान, पुलिस को एक संदिग्ध टाटा 407 ट्रक दिखाई दिया। बारीकी से निरीक्षण करने पर पुलिस को ट्रक की बनावट में कुछ असामान्य लगा। संदेह होने पर जब ट्रक की गहन तलाशी ली गई, तो एक चौंकाने वाला तरीका सामने आया। तस्करों ने तस्करी के लिए एक विशेष तरकीब अपनाई थी। उन्होंने ट्रक की असली चेचिस के ऊपर एक और चेचिस को इस प्रकार से चढ़ा रखा था कि दोनों के बीच एक गुप्त स्थान बन गया था। इसी चेचिस के अंदर बने गुप्त गैप में गांजे के पैकेटों को बड़ी चालाकी से छिपाया गया था।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक की चेचिस में छिपे हुए पैकेटों को खोला तो उसमें कुल 113 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम कृष्ण, रणवीर निवासी लुधियाना बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि गांजे की यह खेप ओडिशा से लाई जा रही थी और इसे टाटा 407 ट्रक की चेचिस के अंदर छिपाकर झांसी के रास्ते आगरा ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने इस बड़ी बरामदगी और गिरफ्तारी को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है। पकड़े गए तस्करों से आगे की पूछताछ जारी है ताकि इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए स्वाट टीम और बड़ागांव पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।













