- मोबाइल फोन व आरोपी को जीआरपी को सौंपा
झांसी। मालवा एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में उस समय हंगामा हो गया जब युवती यात्री का सह यात्री ने अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने आरोपी से उसका मोबाइल झपट कर झांसी स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने आरोपी को कोच से उतार कर बंदी बना लिया।
बताया गया है कि हिमांचल निवासी दीपिका शर्मा मालवा एक्सप्रेस के एस-११ कोच मेंं सीट नम्बर ५८ पर उ’जैन से पठानकोट के लिए यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान कोच में युवती की सीट के निकट बैठे सह यात्री ने मौका देख कर अपने मोबाइल फोन से युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। इसका एहसास होते ही युवती ने झपटा मार कर आरोपी से मोबाइल झपट लिया। शोर सुन कर कोच के अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसकी जानकारी पीडि़ता ने कण्ट्रोल रूम को दी। इस पर जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पर आकर रुकी जीआरपी ने उक्त कोच में पहुंच कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पीडि़ता ने जीआरपी को आरोपी का वह मोबाइल फोन सौंप दिया जिससे उसने वीडियो बनाया था। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुबोध कुमार साहू निवासी अतर्रा बांदा बताया। सुबोध इस ट्रेन में इंदौर से झांसी के लिए यात्रा कर रहा था। जीआरपी थाने मेें अरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर बंदी बना लिया गया।