झांसी। आगरा-झांसी पैसिंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी चला गया। इसकी सूचना मिलने पर जीआरपी ने झांसी स्टेशन पर एक युवक को चोरी के मोबाइल फोन सहित बंदी बना लिया।
बताया गया है कि आगरा-झांसी पैसिंजर ट्रेन में एक यात्री यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान उसका मोबाइल चोरी चला गया। इसकी सूचना पीडि़त ने झांसी स्टेशन पर जीआरपी को दी। इस सूचना पर जीआरपी थाने ने प्रकरण कायम कर लिया। जीआरपी थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय कुमार साहू मय हमराही कांस्टेबिल अजीत सिंह के साथ देखरेख शान्ति व्यवस्था डियूटी रोकथाम जुर्म व जरायम में गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफ ार्म नम्बर 6/8 रेलवे स्टेशन झांसी पर एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय राय पुत्र विष्णु राय उर्फ रमेश राय निवासी वरगवाँ थाना कोइरौना जिला भदोही उ0प्र0 बताया। उसने स्वीकारा कि आगरा-झांसी पैसिंजर ट्रेन से एक यात्री का उक्त मोबाइल फोन चोरी किया है। जांच में पता चला कि इस चोरी का मामला जीआरपी थाना झांसी में पंजीकृत है।