झांसी। उमरे के झांसी रेलवे स्टेशन पर सफाई का ठेका लिए प्राइवेट कम्पनी के सफाई सुपरवाइजर व मैनेजर में विवाद हो गया। विवाद के चलते सुपरवाइजर पक्ष ने मैनेजर की मारपीट कर बैल्टों से हमला कर दिया। इस प्रकरण में रिपार्ट कराने पर धमकी दी गयी।
बताया गया है कि झांसी स्टेशन पर सफाई का ठेका प्राइम क्लीनिंगर सर्विस नामक कम्पनी का है। इस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत रवि निवासी हंसारी का कुछ दिन पूर्व सुपरवाईर सतवीर आदि से विवाद हो गया। इस विवाद के चलते विपक्षियों ने कम्पनी के कार्यालय के निकट रवि को पकड़ कर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी बेल्टों से धुनाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। इस पूरे प्रकरण की पीडि़त रवि द्वारा वीडियो बना ली गयी। आज रवि ने थाना जीआरपी में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने नामजद तीन आरोपियों को पकड़वा लिया। मामले की जांच की जा रही है।