• फर्जीबाड़े पर हंगामा, शिकायत पर पुलिस ने शव लिया कब्जे में
    झांसी। इंसान के लिए धरा पर भगवान रूपी डॉक्टर किस तरह से अपने पेशे पर कालिख लगा रहे हैं इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब प्राइवेट अस्पताल में भर्ती युवती की मौत होने के बाद भी रुपया ऐंठने के लिए चिकित्सक कई घण्टें युवती का उपचार होने की बात कहते हुए बिल बनाता रहा। सच्चाई उजागर होने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
    जनपद ललितपुर के छोटा बाजार जखौरा निवासी ३० वर्षीया चन्दा सोनी पत्नी अनुपम सोनी की डिलेवरी ललितपुर केएक अस्पताल में २९ अपै्रल को हुई। डिलेवरी के चार दिन बाद उसकी हालत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर झांसी आए और कानपुर रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती की मौत पर परिवार के लोगों ने अस्पताल मेंं हंगामा किया। इस मामले में मृतका के ससुर सियाशरण सोनी ने नवाबाद थाना की विश्वविद्यालय चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बहू चन्दा सोनी की दस वर्ष पूर्व उसके बड़े बेटे स्वतंत्र सोनी से शादी हुई। बड़े बेटे से दो सन्तानें हैं। चार वर्ष पूर्व उसके बड़े बेटे स्वतन्त्र सोनी की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। इस पर दो वर्ष पूर्व उसके छोटे पुत्र अनुपम सोनी से चन्दा सोनी की शादी करा दी गई। २९ अपै्रल को डिलेवरी होने के चार दिन बाद उसकी बहू की हालत बिगड़ गई। इस पर चन्दा सोनी को झांसी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सक ने उससे बिल के रूप में तकरीबन ४ लाख रुपया लिये। रात के समय चन्दा की उपचार के दौरान मौत हो गई। रुपया और ऐंठने के लिए चिकित्सक ने जीवित बताते हुए उसकी बहू को वेन्टीलेटर पर रख लिया। सारी रात उपचार का ड्रामा चलता रहा और पचास हजार रुपया कीमत की दवाईयां मंगा ली। आज सबेरे बिल पकड़ाते हुए उसकी बहू चन्दा को मृत घोषित कर दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।