• बालक प्लेटफार्म पर भटकता मिला
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक पी0एस0 परिहार हमराह स्टाफ के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफ ार्म संख्या 07 दिल्ली एण्ड पर करीब 17 वर्षीय किशोरी एक किशोर के साथ संदिग्ध अवस्था में घबराई हालत में दिखाई दी। इस पर पूछताछ करने पर किशोरी ने अपना नाम व पता काल्पनिक रानी निवासी लश्कर ग्वालियर म0प्र0 व किशोर ने अपना नाम व पता संस्कार परिहार निवासी लश्कर ग्वालियर म0प्र0 बताया। उन्होंने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, किन्तु उनके परिजन नहीं चाहते इसलिए वह अपने-अपने घरों से भाग निकले। दोनों को समझा बुझा कर पोस्ट पर लाया गया। इस प्रकरण में निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर दोनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के सदस्य रेखा आर्य व ललित कुमार की सुपुर्दगी में उप निरीक्षक पी0एस0 परिहार द्वारा सौंप दिया गया।
    इसी प्रकार उप निरीक्षक पी0एस0 परिहार को हमराह स्टाफ के साथ गश्त के दौरान प्लेटफ ार्म नं0 04/05 पर लगभग 09 वर्षीय बालक घूमता दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने घर से झगड़ कर नाराज होकर भाग कर आया है। उक्त बालक को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया। वहां उसने अपना नाम ईशू पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम सेंन्धनगर जिला जालौन उ0प्र0 बताया। इस बालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य आलोक कुमार की सुपुर्दगी मेें दे दिया गया।