झांसी। घर परिवार में बेटे की शादी और नई बहू के आने से हँसी खुशी के माहौल में अचानक लगे ग्रहण से मातम मातम पसर गया, जब पता चला कि गृह स्वामी की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मौत भी सवालों के घेरे में है।
झांसी के थाना चिरगाँव क्षेत्र के ग्राम मोड़ खुर्द निवासी लाल दास (50) खेती के साथ मजदूरी भी करते थे। मृतक के भतीजे भगवान सिंह ने बताया कि चाचा लाल दास के दो बेटे दीपक और रोहत है। बेटी कौशल्या की शादी हो चुकी है। 16 मई को बड़े बेटे की शादी बढ़ेरा के सोपान में हुई है। पहली बहू के आने से घर परिवार में हँसी-खुशी का माहौल था। मंगलवार सुबह 6 बजे लाल दास घर से खेत के लिए निकले थे। इसके करीब 2 घण्टे बाद गाँव के एक व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन करके बताया कि लाल दास किसी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके सिर और हाथ शरीर से अलग हो गया।
इस सूचना पर पुलिस व परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों ने घटना स्थल पर पड़े शव की स्थिति पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आत्महत्या की संभावना से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।










